रायल रिच फाईनेनशियल कंपनी के नाम पर साहिल ने की लाखों की ठगी

0
187

 

आमीन वारसी-

कोतमा- थाना अंतर्गत वार्ड नं 12 गोविंदा कालरी निवासी शेख नियाजुददीन उर्फ साहिल पिता नवाजुद्दीन उम्र 34 वर्ष द्वारा रायल रिच फाईनेनशियल कंपनी के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी गई है ! जिसकी लिखित शिकायत फरियादियों द्वारा कोतमा थानें में की गई है ! ठगी का शिकार हुए फरियादियों ने बताया कि शेख नियाजुददीन उर्फ साहिल हम सभी निवेशकों से किसी रायल रिच फाईनेशियल सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी का नाम बताकर हम लोगों को कंपनी के खातें में पैसा डालने को कहा नियाजुददीन ने कहा कि अगर इस कंपनी में पैसा निवेश करोगे तो एक साल में आपका पैसा डबल हो जाएगा और किसी भी तरह का फ्राड नही होगा ये मेरी गारंटी है अगर कंपनी किसी भी तरह की धोखाधड़ी करती है तो आप सभी लोगों का पैसा मैं वापस करूँगा लेकिन जो पैसा कंपनी से आप लोगों को आएगा मुझे कमीशन देना पड़ेगा !
हम सभी प्रार्थी गण प्रतिमाह अपनें प्राप्त पैसे से शेख नियाजुददीन उर्फ साहिल को कमीशन देते थें फिर अचानक पैसा आना बंद हो गया तो हम लोगों ने शेख नियाजुददीन उर्फ साहिल से अपना पैसा मांग रहें तो शेख नियाजुददीन पैसा देने से साफ मना कर रहा और अब हम लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा !

बता दे कि शेख नियाजुददीन उर्फ साहिल का बड़ा भाई राजा भी इसी तरह की धोखाधड़ी करके कई लोगों को लाखों का चूना लगा चुका ! बताया जा रहा कि इन दिनों शेख नियाजुददीन उर्फ साहिल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहकर लोगों के साथ इसी तरह की धोखाधड़ी कर रहा ! कोतमा पुलिस इस मामलें को तत्काल संज्ञान में ले जिससे किसी और के साथ इस तरह की धोखाधड़ी ना हो सकें !

Editor - in - chief आमीन वारसी -- प्रधान संपादक वॉर्ड क्रमांक 09, इस्लाम गंज, कोतमा, जिला -- अनूपपुर (म. प्र.) Mail id -- ameenpress123@gmail.com मो. नं. -- 8103415041 Polkholkhabar सर्वाधिकार सुरक्षित