प्रभात बेला में फलफूल रहा आई पी एल सट्टे का कारोबार

0
324

 

मिश्रा,पांडेय और द्विवेदी संभाल रहें पारियों और लेनदेन का जिम्मा

आमीन वारसी –

अनूपपुर- जिला मुख्यालय समेत कोतमा, बिजुरी, बदरा, भालूमाड़ा, जमुना निगवानी चपानी सहित आसपास क्षेत्र में आई पी एल सट्टा तो वही ऊरा, धनौली, देवरी, राजनगर के जंगलों में जुएं का काला कारोबार का धड़ल्ले चल रहा मोबाइल सेट के माध्यम से आई पी एल पर सट्टा लगाकर युवा वर्ग सट्टे की गिरफ्त में फंसता चला जा रहा है ! जिस प्रकार मैच के दौरान चौका, छक्का लगानें पर चीयर लीडर्स का उत्साह देखते ही बनता है ! ठीक उसी प्रकार इस कारोबार दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करतें हुए ये सटोरिए और जुआरी हर रोज मालामाल हो रहे हैं ! वही दूसरी ओर सैकड़ों युवा कर्ज और कंगाली के दलदल में फंसकर मानसिक तनाव झेल रहे हैं ! संकल्प ने जिला मुख्यालय से इस अवैध कारोबार की कमान सम्हाल रखी है, तो वहीं कोतमा क्षेत्र की जिम्मेदारी प्रभात बेला में द्विवेदी मिश्रा पांडेय ने युवाओं को इस खेल की लत तो लगा ही दी गई है ! साथ ही सट्टे में लेनदेन की रकम का हिसाब किताब बिना किसी लिखा पढ़ी के इस प्रकार ट्रांसफर होता है जिससे किसी को कानों कान खबर तक नहीं हो पाती यह रकम तो कभी – कभी लाखों रुपए तक पहुंच जाती है ! वैसे तो इस मामलें में लेन और देन करनें वालों का ईमान कभी नही डगमगाता ! लेकिन कभी कभार मिस अंडर स्टैंडिंग की वजह से लेन देन में हुए विवाद पर सट्टा संचालनकर्ता मोबाइल में बुक कराई गई राशि और रनों की संख्या की रिकार्डिंग आसानी से खिलाड़ी को सुना देेते हैं बस वही से चर्चा आम हो जाती है ! कि कौन क्या कर रहा और किसके संरक्षण में कर रहा ! इसलिए पुलिस कप्तान से जनापेक्षा है कि इस मामलें में त्वरित कार्यवाही करतें हुए आई पी एल सट्टे में खेलने और खिलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें जिससे इस अवैध कारोबार पर अंकुश लग सके ! समूचे कोयलांचल क्षेत्र में आई पी एल में हर दिन दांव लग रहे हैं ! राजनीतिक चोला ओढ़े खुद को माननीय का खास बतानें वालें सफेदपोश द्विवेदी पांडेय और मिश्रा को संरक्षण दे रहे हैं ! बीट प्रभारियों को उनका हिस्सा देकर इस मामले में जमकर मलाई छानी जा रही है ! सूत्रों अनुसार जुआं फड़ एवं सट्टे का संचालन मिश्रा द्विवेदी पांडे द्वारा किया जा रहा अगर इनके मोबाइल की सायबर सेल जांच करे तो कई वर्दीधारी सहित सफेदपोश नेता जी का नंबर लगातार इन सटोरियों और जुआरियों से जुड़े होने का प्रमाण सामनें आ सकता है ! मजे की बात तो यह है कि आई पी एल सट्टा अपनें पूरे शबाब पर है लेकिन कप्तान को धोखे में रखकर आज तक स्थानीय वर्दी धारी आई पी एल के इन खिलाडिय़ों तक नहीं पहुंच पाए ! जिला मुख्यालय में संकल्प नामक व्यक्ति द्वारा आई पी एल सट्टा कारोबार को अमली जामा पहनाया जा रहा है हर दिन लाखों के दांव लगने की चर्चा अब किसी से छुपी नहीं है ! कप्तान अगर एक बार स्पेशल टीम से संकल्प की कुण्डली निकलवाएं तो, युवा पीढ़ी के साथ कई परिवार बर्बाद होने से बच जायेंगे !

Editor - in - chief आमीन वारसी -- प्रधान संपादक वॉर्ड क्रमांक 09, इस्लाम गंज, कोतमा, जिला -- अनूपपुर (म. प्र.) Mail id -- ameenpress123@gmail.com मो. नं. -- 8103415041 Polkholkhabar सर्वाधिकार सुरक्षित