है ना ऐतिहासिक विकास –
आमीन वारसी-
कोतमा- भक्तों को इस खबर पर मिर्ची लगेगी जरूर लेकिन हम सवाल ऐसे ही करेंगे अगर किसी भक्त को मिर्ची लगें तो यह बतानें की कृपा करें कि आखिर सासंद महोदया हिमाद्रि सिंह के पास आय से अधिक संपत्ति कहा से आई !
सासंद महोदया द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र अनुसार सासंद महोदया के पास 8 करोड़ 50 लाख से ज्यादा चल अचल संपत्ति है !
अब सवाल है कि जब सासंद महोदया को वेतन 1 लाख रुपए ही मिलता है उस हिसाब से तो एक साल में 12 लाख हुए और 5 साल में 60 महीने मतलब 5 साल में 60 लाख रुपए ही होना चाहिए ! फिर सासंद महोदया 5 साल में 5 करोड़ से ज्यादा चल अचल संपत्ति की मालकिन कैसे बन गई !
चलिए अगर ये मान भी लिया जाए कि सासंद महोदया ने अपनें वेतन से एक रुपए भी खर्च नही किया है तो भी 5 करोड़ 50 लाख रुपए बहोत ज्यादा है ! सासंद महोदया हिमाद्रि सिंह ने ख़ुद ही वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में शपथ पत्र दिया था कि उनके पास कुल संपत्ति 3 करोड़ 66 लाख रुपए है !
मतलब यह हुआ कि सासंद महोदया 1 करोड़ रुपए से ज्यादा सालाना कमाई की है अब कैसे कमाया है ये तो जाचं का विषय है !
सभी जानतें है अमृतकाल चल रहा और अमृतकाल में
(ईडी सीबीआई इन्कम टैक्स)
जैसी ऐजेंसिया सत्ता धारी नेताओं के घर छापा नही मारती ! इसलिए मेरी तरह शहडोल संसदीय क्षेत्र की आमजनता आम मतदाता सहित शहडोल संसदीय क्षेत्र के हजारों बेरोजगार युवकों को सासंद महोदया से यह सवाल जरूर पूछना चाहिए कि आपनें आखिर कैसे (1 )करोड़ रुपए सालाना कैसे कमाया हमें भी बताए !