देश की अनोखी नगर पालिका परिषद कोतमा

0
448

आमीन वारसी

कोतमा –  देश की अजब गजब नगर पालिका परिषद कोतमा जहाँ अध्यक्ष उपाध्यक्ष भाजपा का और सभापति कांग्रेस के यह देखा गया है कि जो कल तक कांग्रेस के बैनर तले खड़े होकर भाजपा की पूर्व परिषद द्वारा किए गए कार्यो को भ्रष्टाचार बताकर चौक चौराहों में हंगामा किया करतें थें ! आज वही नगर की जनता से तरह तरह के वादे करके चुनाव जीतने के बाद खुद भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार कर रहें है और मजे की बात यह है कि नगर पालिका परिषद द्वारा किये जा रहें भ्रष्टाचार के खिलाफ अब आवाज उठाने वाला भी कोई नही है !

क्योंकि जो भ्रष्टाचार पर आवाज बुलंद किया करतें थें भाजपा पार्षद विपक्ष में रहकर समय समय पर विरोध किया करतें थें उनकी बोलती भारतीय जनता पार्टी के माननीय मंत्री जायसवाल जी बंद करके नगर पालिका से विपक्ष की भूमिका ही समाप्त कर दिए जिससें परिषद बेलगाम हो गई अब रोक टोक करनें वाला कोई नही रहा !

भाजपा कांग्रेस मिक्स परिषद –

आप कोतमा नगर पालिका परिषद को मिक्स नगर पालिका परिषद कह सकतें है एक तरह से ये अच्छा संदेश है कि भाजपा कांग्रेस मिलकर नगर सत्ता चला रहें लेकिन जिस परिषद में विपक्ष की भूमिका समाप्त हो जाए समझ लो उस परिषद में भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोलता है और कोतमा नगर पालिका में यही हो रहा मनचाहे तरीके से कार्य चल रहा ! वही अगर मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप झारिया की बात करें तो सीएम ओ भले ही नौकरी सरकार की कर रहें वेतन भी सरकार से ही ले रहें लेकिन काम नेताओं के मन मुताबिक कर रहें क्यों कि सीएम ओ साहब कों सिर्फ अपनें कमीशन से मतलब है चाहे फिर काम भ्रष्टाचार युक्त ही क्यों ना हो उन्हें कोई लेना देना नही है ऐसे में नगर अव्यवस्थित तो होगा ही !

अध्यक्ष उपाध्यक्ष भाजपा सभापति कांग्रेस ये कैसी परिषद है –

बता दे कि बीते दिनों कांग्रेस पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का माननीय मंत्री जी ने भाजपाई करण कर दिया और पार्षदों को छोड़ दिया जिससें परिषद भाजपा कांग्रेस मिक्स हो गई अध्यक्ष उपाध्यक्ष भाजपा के और पार्षद सभापति कांग्रेस के ! अब कोतमा नगर की सत्ता में विराजमान नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा शामिल होकर मजे से मलाई खा रहें वही मूल भाजपाई पार्षद अपनें आपकों अपनी ही पार्टी के हाथों ठगा हुआ महसूस कर रहें है !

भाजपा में शामिल होने वालें ये जानतें थें अगर भाजपा के साथ रहेगें तो ही फायदे में रहेगें और इन्हें इसका फ़ायदा भी मिल रहा आज मिक्स परिषद द्वारा जो भी काले पीले कार्य किये जा रहें उस पर आवाज उठाने वाला कोई नही अगर विपक्ष रहता तो शायद समय समय पर हो रहें भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता रहता !

मगर विपक्ष की भूमिका निभा रहें मूल भाजपाई तो हाथ पर हाथ धरें बैठे है वही अभी हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़कर नए नए भाजपाई हुए भारतीय जनता पार्टी के दामन पर दाग लगा रहें स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल जी को इस ओर ध्यान देना होगा !

शासकीय भूमि पर बेखौफ कब्जा –

आज परिषद में मौजूद लोगों द्वारा खुद शासकीय भूमि पर कब्जा किया जा रहा तो कही दोस्त यार परिवार रिश्ते दारों को शासकीय भूमि पर कब्जा करनें की मौन सहमति दे दी गई है ! खुलेआम शासकीय भूमि पर कब्जा चल रहा जहाँ एक ओर नगर की सुंदरता बढ़ा रहें साग सब्जी फलफूल चाट फुल्की अन्य फुटपाथ पर दुकान लगानें वाले गरीब लोगों पर नगर प्रशासन पुलिस प्रशासन का डंडा चल रहा तो वही दूसरी ओर नगर पालिका परिषद द्वारा शासकीय गली नाली सड़क एवं बाथरूम तोड़कर अपना मकान दुरूस्त किया जा रहा चहेते ठेकेदारो को गुणा गणित करके कमीशन के फेरें में मनचाहा टेंडर दिया जा रहा जिसे देखने वाला कोई नही है !

क्या मंत्री जी बदल पाएंगे नगर की दशा और दिशा-

सवाल यह है कि क्या नगर पालिका में चल रही मनमानी भ्रष्टाचार पर रोक स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल जी लगा पाएंगे जिससें नगर की दशा और दिशा बदल सकें या फिर इसी तरह भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार और शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा चलता रहेगा !

Editor - in - chief आमीन वारसी -- प्रधान संपादक वॉर्ड क्रमांक 09, इस्लाम गंज, कोतमा, जिला -- अनूपपुर (म. प्र.) Mail id -- ameenpress123@gmail.com मो. नं. -- 8103415041 Polkholkhabar सर्वाधिकार सुरक्षित