अनूपपुर कोतवाली पुलिस की शानदार कार्यवाही चोर सहित चोरी का सामान खरीदने वाले साहूकार को भी किया गिरफ्तार 

0
191

 

 

 

आमीन वारसी –

अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने एक शानदार कार्यवाही की है शानदार कार्यवाही हम इसलिए कह रहें है कि इस बार पुलिस ने चोरी करनें वालों के साथ साथ चोरी का सामान खरीदने वालें साहूकारों पर भी मामला दर्ज कर दिया है ! जिससे अब यह होगा कि चोरी का सामान खरीदने साहूकार चोरी का सामान खरीदने से मना कर देगें और जब चोर से चोरी का सामान कोई खरीदेगा ही नही तो शायद कुछ हद तक चोरी की वारदात कम होगी !

पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने सूने घर में हुई चोरी मामलें पर सफलता प्राप्त की है ! बता दे कि अनूपनगर में चोरी की घटना घटित हुई थी सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोने चांदी के लगभग 3 लाख रुपए मूल्य के जेवरात चोरी कर ले गए थें जिसे अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने चोर और साहूकार सहित जेवरात भी बरामद कर लिया हैं !

चोरी की घटना का विवरण

दिनांक 11 अगस्त 2024 को दीपक सोनी (उम्र 31 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 13, पुलिस कॉलोनी रोड, बस्ती रोड, अनूपपुर, कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी ! शिकायत में बताया गया कि वह अपनें परिवार के साथ मैहर दर्शन के लिए गया था, घर पर ताला लगा हुआ था ! अगले दिन लौटने पर उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए हैं ! इस शिकायत पर कोतवाली थाना में अपराध क्रमांक 378/24, धारा 331(4) और 305(A) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई !

पुलिस कार्यवाही

कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, शेख रशीद, रितेश सिंह, महिला आरक्षक अंकिता सोनी और आरक्षक अब्दुल की टीम ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों की पहचान की !

मुख्य आरोपी सोनू सिंह (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम छपराटोला, ग्राम लखनपुर, थाना कोतवाली, अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया ! चोरी के जेवरात खरीदने में शामिल राजेश सोनी (उम्र 48 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 15, सोनी मोहल्ला, पुरानी बस्ती, अनूपपुर और उसकी पत्नी सुधा सोनी (उम्र 45 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया !

बरामद जेवरात

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए, जिनमें पायल, पाजेब, करधन, हाथ की मेहंदी, बच्चों के हाथ और पैर के चूड़े, गले की चेन, ब्रेसलेट, बड़ों के कंगन और चूड़े, और सोने के कान के 5 जोड़ी टॉप्स शामिल हैं !

आगे की कार्यवाही

मुख्य आरोपी सोनू सिंह के साथ चोरी की घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है ! पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने चोरी और चोरी के माल की खरीद-फरोख्त में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ! उन्होंने आरोपियों की निगरानी खोलने और जिला बदर की प्रक्रिया शुरू करनें का भी आदेश दिया है !

अनूपपुर पुलिस का संदेश

अनूपपुर पुलिस अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है आम जनता से अनुरोध है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें !

Editor - in - chief आमीन वारसी -- प्रधान संपादक वॉर्ड क्रमांक 09, इस्लाम गंज, कोतमा, जिला -- अनूपपुर (म. प्र.) Mail id -- ameenpress123@gmail.com मो. नं. -- 8103415041 Polkholkhabar सर्वाधिकार सुरक्षित