कोतमा- विधानसभा क्षेत्र की आमजनता को शायद यह चुनावी जुमला याद होगा अगर नहीं है तो हम बताते है बात उन दिनों कि है जब विधानसभा चुनाव का आगाज हुआ था तमाम स्वार्थी प्रवत्ति के नेता अपना अपना स्वार्थ सिंध करनें अपनें अपनें पक्ष में मतदान करानें कोतमा क्षेत्र की आमजनता से तरह तरह के सच्चे झूठे वादें कर रहें थें ! उसमें एक प्रत्याशी ने कोतमा क्षेत्र की आमजनता से कहा था कि मै चुनाव जीतू या हारू मगर कोतमा क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था में निश्चित सुधार कर दूंगा क्योंकि मेरी बेटियां हास्पिटल में अपनी सेवा देगी आप सभी का ईलाज करेगी ! विधानसभा चुनाव समाप्त हुए लगभग 2 वर्ष होने को आए जीत हार का फैसला भी हो गया चुनाव में जो खर्च किया गया था उसकी भी भरपाई वसूली लगभग हो चुकी है ! लेकिन अभी तक कोतमा क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था जस की तस है ! मतलब साफ़ है कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने वाला बयान सिर्फ एक चुनावी जुमला ही था ! अब जनता जुमले बाज नेताओं का क्या बिगाड़ सकती है ! जिसे चुनाव जीतना था वो जीत गया जिसे चुनाव हारना था वो हार गया अब बचें तीन सालों में सिर्फ जमकर वसूली करनी है ! जिससे आगामी चुनावों में टिकट खरीदने से लेकर आमजनता का वोट एवं कार्यकर्ताओं का ईमान खरीदने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो !