आज भी आका सुनील सराफ के नक्शे कदम पर चल रहें अजय सराफ

0
463

 

कोतमा- ऐसा हम नही वार्ड नं 13 से भाजपा पार्षद मीना अंकित सोनी कह रहें है मीना अंकित सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भले ही माननीय मंत्री दिलीप जायसवाल जी द्वारा कोतमा नगर पालिका परिषद भाजपाई करण करके एक अच्छी परिषद चलानें का मंत्र अध्यक्ष अजय सराफ को दिया गया हो ! लेकिन आज भी कोतमा नगर पालिका परिषद कांग्रेस पूर्व विधायक सुनील सराफ के नेतृत्व और विचार धारा पर चल रही है ! जब कांग्रेस‌ परिषद भंग करके माननीय मंत्री जी द्वारा भाजपा की नई परिषद का गठन किया गया था तो हमें लगा था कि अब कोतमा नगर पालिका परिषद भारतीय जनता पार्टी की विचार धारा और माननीय मंत्री जी के नेतृत्व में चलेगी ! लेकिन वो सिर्फ हमारा भ्रम था नगर पालिका अध्य्क्ष अजय सराफ सिर्फ अपनी अध्यक्ष की कुर्सी बचानें और भ्रष्टाचार करके पैसा कमाने करने के लिए भाजपा में शामिल इसलिए हुए थें और नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ भाजपा में शामिल होकर भी अपनें आका सुनील सराफ की विचार धारा इशारे पर काम कर रहें !

मुह पर कालिख पोतने का लिया जा रहा बदला-

अंकित सोनी ने बताया कि मेरे द्वारा सुनील सराफ के बैनर पर कालिख पोता गया था इसलिए सुनील सराफ द्वारा बनाएं गए नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ द्वारा मेरे वार्ड में काम ना कराकर बदला लिया जा रहा !‌‌ वो इसलिए कि सही मायने में देखा जाए तो नगर पालिका अध्य्क्ष अजय सराफ को आका सुनील सराफ ने ही अध्यक्ष बनाया ! माननीय मंत्री जी ने तो कोतमा नगर विकास में किसी प्रकार की बाधा ना आए इसलिए अजय सराफ को भाजपा में शामिल कराकर अच्छी परिषद चलानें का मूल मंत्र दिया था ! माननीय मंत्री दिलीप जायसवाल जी को क्या मालूम था कि अजय सराफ सिर्फ अपनें स्वार्थ के लिए भ्रष्टाचार करके पैसा कमाने के लिए अपनें आका सुनील सराफ की गाड़ी के डीजल पेट्रोल‌ सहित अन्य खर्चा उठाने के लिए भाजपा में शामिल हो रहा !

Editor - in - chief आमीन वारसी -- प्रधान संपादक वॉर्ड क्रमांक 09, इस्लाम गंज, कोतमा, जिला -- अनूपपुर (म. प्र.) Mail id -- ameenpress123@gmail.com मो. नं. -- 8103415041 Polkholkhabar सर्वाधिकार सुरक्षित