कोतमा नगर पालिका कांग्रेसी अध्य्क्ष उपाध्यक्ष हुए भाजपाई

0
350

आमीन वारसी 

कोतमा- कई दिनों से ये चर्चा आम हो रही थी कि कोतमा नगर पालिका अध्य्क्ष अजय सराफ नपा उपाध्यक्ष श्रीमती वैशाली बद्री ताम्रकार कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम सकतें है !

हलाकि इस बात का संकेत कोतमा गाधीं चौक में हुए लोकार्पण समारोह कार्यकम्र में मंच के माध्यम से ग्रामोद्योग कुटीर मंत्री दिलीप जायसवाल ने दे दिया था कि जल्द ही कांग्रेसी नगर पालिका अध्य्क्ष उपाध्यक्ष भाजपा का पट्टा अपनें गलें में डालनें वालें है ! और आज अनूपपुर नामांकन दाखिल कार्यकम्र में मध्यप्रदेश डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल एवं मंत्री दिलीप जायसवाल के हाथ से नगर पालिका अध्य्क्ष अजय सराफ उपाध्यक्ष श्रीमती वैशाली बद्री ताम्रकार ने भाजपा का पट्टा अपनें गलें डालकर भाजपाई हो गए ! अब कोई भी किंतु पंरतु का विषय नही है नगर पालिका अध्य्क्ष उपाध्यक्ष खुलेआम डंके की चोट पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किये है !

तो क्या सचमुच नगर विकास के लिए दलबदला गया –

बताया जा रहा कि नगर विकास के लिए दल बदलना आवश्यक था इसलिए कांग्रेस से निर्वाचित हुए अध्य्क्ष उपाध्यक्ष ने दल बदल दिया अगर अजय सराफ और श्रीमती वैशाली बद्री ताम्रकार ने नगर विकास को ध्यान में रखतें हुए कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा की सदस्यता लिए है तो अच्छी बात है ! पार्टी कोई भी हो नगर विकास होना चाहिए लेकिन नए नवेले भाजपाईयों को एक बात का ख्याल रखना होगा कि अगर दल बदलने के बाद भी नगर विकास में हीला हवाली हुई तो नगर की आमजनता ये कहनें में बिलकुल भी नही सोचेगी कि अध्य्क्ष अजय सराफ और उपाध्यक्ष वैशाली ने अपनें खुद के विकास लिए दलबदला था ! अब नए नवेले भाजपाईयों के आगें और भी बड़ी चुनौती सामनें होगी खासकर अजय सराफ के लिए क्योंकि वर्ष 2005 से 2022 तक भाजपा का नेतत्व करनें वालें नगर पालिका अध्य्क्ष रहें है ! जिन्होंने यकीनन नगर विकास का ध्यान रखा जिसमें श्रीमती उमा सोनी और स्वर्गीय राजेश सोनी जी का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है अब आप दोनों अध्य्क्ष उपाध्यक्ष को नगर का चहुंमुखी विकास निश्चित ही करना होगा आप दोनों को विकास करने वाली पार्टी से जुड़ने के लिए बहोत शुभकामनाएं !

Editor - in - chief आमीन वारसी -- प्रधान संपादक वॉर्ड क्रमांक 09, इस्लाम गंज, कोतमा, जिला -- अनूपपुर (म. प्र.) Mail id -- ameenpress123@gmail.com मो. नं. -- 8103415041 Polkholkhabar सर्वाधिकार सुरक्षित