सिविजिल ऐप एवं सुविधा एप्लिकेशन का कलेक्ट्रेट में किया जा रहा संचालन

0
118

आमीन वारसी

अनुपपुर – भारत निर्वाचन आयोग के आईटी नवाचारों सिविजिल एवं सुविधा एप की जानकारी हेतु एक हेल्प डेस्क की स्थापना कलेक्ट्रेट में की गई है। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ाने हेतु एवं नागरिकों द्वारा निर्वाचन संबंधी शिकायतों की बिना पहचान प्रदर्शित किए सहभागिता बढ़ाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग ने सिविजील ऐप की सुविधा उपलब्ध कराई है। यह एक एण्ड्रोइड आधारित ऐप है, जिसके माध्यम से रियल टाइम मे शिकायते प्रेषित की जा सकेंगी। इसी प्रकार अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों को रैली, आमसभा हेतु आसानी से अनुमति प्रदान करने के लिए SUVIDHA एप्लिकेशन की व्यवस्था भारत निर्वाचन आयोग ने की है। जिसके माध्यम से समयबद्ध अनुमति प्रदान करना एवं अंतर्विभागीय समन्वय आसान होगा।

Editor - in - chief आमीन वारसी -- प्रधान संपादक वॉर्ड क्रमांक 09, इस्लाम गंज, कोतमा, जिला -- अनूपपुर (म. प्र.) Mail id -- ameenpress123@gmail.com मो. नं. -- 8103415041 Polkholkhabar सर्वाधिकार सुरक्षित