आमीन वारसी
कोतमा– वार्ड नं 8 विकास नगर भालूमाड़ा रोड निवासी 26 वर्षीय संकेत उर्फ भोला की मौत का अब तक खुलासा नही हो सका ! संकेत की मौत के बाद यह चर्चा आम हो गई थी कि संकेत कर्ज में डूबा हुआ था और कर्जदारों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है !
जबकि मृतक संकेत एक संपन्न परिवार का एकलौता लड़का था और अपनें पिता शिव कुमार जायसवाल के साथ मिलकर किराने की दुकान चलाता था !
मृतक संकेत के मित्रों अनुसार 13 फरवरी की रात लगभग 12 बजे संकेत अपनें दोस्तों के साथ मिलकर हसी मजाक करता रहा फिर घर जाकर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिससेें संकेत की मौत हो गई ! जब सुबह दोस्तों ने यह खबर सुनी कि संकेत ने आत्महत्या कर ली है तो इस बात का किसी को यकीन ही नही हुआ सब यही कहते रहें कि देर रात 12 बजे हम सभी एक साथ हसी मजाक कर रहें थें ! बल्कि उसी रात हसी मजाक में एक दोस्त से शादी विवाह संबंधित वाट शाप चैट भी किया फिर अचानक ये कैसे हो गया जब मृतक संकेत का मोबाइल देखें तो जन चर्चा शुरू हुई कि मृतक संकेत कर्ज तले दबा हुआ था और मृतक संकेत उक्त कर्ज वापस कर पानें में शायद असमर्थ था और इस बात की जानकारी अपनें माता पिता को भी नही देना चाहता था इसलिए संकेत ने इस तरह का घातक कदम उठाया !
संकेत की मौत का कारण कर्ज या कुछ और जाचं कर रही पुलिस –
जैसे जैसे संकेत आत्महत्या मामला पुराना होता जा रहा वैसे वैसे जितनें मुंह उतनी बातें सामनें आ रही है !
लोगों का अब ये भी कहना है कि इस संसार में लोग एक दूसरे से कर्ज लेन देन करके ही अपना घर परिवार और व्यापार चला रहें है ! कोई बैंक से कर्ज लेता है कोई सेठ महाजन व्यापारी से तो कोई दोस्त मित्र से कर्ज लेकर अपना काम चलाता है ! तो क्या संकेत जायसवाल ने सिर्फ मामूली से कर्ज एवं कर्जदारों की प्रताड़ना के कारण आत्महत्या कर ली !
प्रताड़ना की पुष्टि अभी तक पुलिस नही कर पाई –
मृतक संकेत के परिवार द्वारा शिकायत के एक माह बाद भी पुलिस अब तक इस बात की पुष्टि नही हो पाई की किसी कर्जदार या फिर किसी सूदखोर एवं सटोरिया द्वारा मृतक संकेत को प्रताड़ित किया गया था जिस कारण संकेत ने आत्महत्या की !
अगर ऐसा होता तो अब तक पुलिस प्रताड़ित करनें वालें व्यक्ति पर मामला पंजीबंध कर जेल भेज चुकी होती ! लेकिन घटना की शिकायत किये हुए एक माह से ज्यादा बीत चुके है साथ ही मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों द्वारा निष्पक्ष जांच कर जल्द कार्यवाही करनें का निर्देश भी दिया गया इसके बाद भी अगर पुलिस एक माह से मामलें की जांच कर रही है ! इसका मतलब ये है कि संकेत की मौत का कारण कुछ और भी है ! कोई बात नही अभी पुलिस जाचं कर रही है एक ना एक दिन सच सब के सामनें आ ही जाएगा आखिर संकेत ने आत्महत्या क्योंकि !
इनका कहना: अभी मामलें की जाचं चल रही है जाचं उपरांत ही बता पाएंगे की संकेत ने किन कारणों से आत्महत्या की है !
सुन्द्रेश मरावी
थाना प्रभारी कोतमा !