तो क्या मोदी जी के भरोसे होगी हिमाद्रि की चुनावी नैया पार

0
214
polkhol
    1. आमीन वारसी

      कोतमा- जैसा कि सभी जानतें है आमचुनाव होनें जा रहा राजनैतिक दल एक बार फिर चुनाव अपनें पालें में लानें के लिए दर दर की ठोकर खानें को तैयार घोषित प्रत्याशी कमर कश कर अपनें समर्थकों के साथ चुनावी मैदान पर उतर चुकें है ! उसी क्रम में शहडोल संसदीय क्षेत्र से भी एक दर्जन प्रत्याशी चुनाव मैदान पर नज़र आनें लगें है !

      कांग्रेस प्रत्याशी का दिख रहा जनाधार

      कांग्रेस सांसद प्रत्याशी पुष्पराजगढ़ विधायक फुदेंलाल सिंह मार्को जबरदस्त जनाधार दिखाई पड़ रहा सांसद प्रत्याशी फुदेंलाल सिंह का शहडोल संसदीय क्षेत्र की जनता से मिलकर लगातार डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहें है ! जिससेें शहडोल संसदीय क्षेत्र की आम जनता का कांग्रेस प्रत्याशी फुदेंलाल सिंह को समर्थन मिलता दिखाई पड़ रहा फुदेंलाल सिंह अभी तक अन्य प्रत्याशियों में सबसे मजबूत स्थिति में नज़र आ रहें है !

      मोदी के भरोसे हिमाद्रि चुनाव मैदान पर –

      बता दे कि मौजूदा सासंद हिमाद्रि सिंह को पार्टी ने भले ही टिकट देकर पुनः चुनाव मैदान पर उतार दिया है ! लेकिन हिमाद्रि सिंह का शहडोल संसदीय क्षेत्र में आम लोगों के बीच कोई जनाधार नही है हिमाद्रि सिंह पार्टी संगठन नेता कार्यकर्ताओं की सासंद बनकर अपना कार्यकाल समाप्त कर लिया आज भी नेताओं को छोड़कर शहडोल संसदीय क्षेत्र का आम इंसान शहडोल सासंद को नही पहचानता !

      पूरा शहडोल संसदीय क्षेत्र तो दूर की बात है अगर हम सिर्फ पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ही बात करें तो हिमाद्रि सिंह को पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र का आम मतदाता नही पहचानता ! अब ये बात अलग है कि एक बार फिर मोदी जी कृपा और भारतीय जनता पार्टी एवं संगठन की मेहनत और लगन की बदौलत हिमाद्रि सिंह चुनाव जीत जाए ! जैसे 2019 लोकसभा चुनाव में मोदी और शिवराज की लोकप्रियता की वजह से हिमाद्रि सिंह विजयी हुई थी ! मगर हकीकत में देखा जाए तो हिमाद्रि सिंह का व्यक्तिगत रूप से शहडोल संसदीय क्षेत्र में कोई जनाधार दिखाई नही पड़ रहा उसका कारण स्वयं हिमाद्रि सिंह ही है! वो इसलिए कि हिमाद्रि सिंह सासंद बननें के बाद से सिर्फ पार्टी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और सिर्फ नेता चेला चपाटियों की सुनी वही शहडोल संसदीय क्षेत्र की आमजनता और आमजनता की समस्याओं से हिमाद्रि सिंह का कोई लेना देना नही रहा ! हिमाद्रि सिंह आज भले ही दोबारा सासंद बननें की चाह लिए शहडोल संसदीय क्षेत्र की आम जनता के हाथ पाव जोड़ रही है लेकिन वोट मिलेगा और जीत हुई तो सिर्फ मोदी की वजह से ! अन्यथा मोदी और शिवराज लहर में भी पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हैट्रिक लगा चुकें फुदेंलाल सिंह तो बाजी मारेंगे ही !

Editor - in - chief आमीन वारसी -- प्रधान संपादक वॉर्ड क्रमांक 09, इस्लाम गंज, कोतमा, जिला -- अनूपपुर (म. प्र.) Mail id -- ameenpress123@gmail.com मो. नं. -- 8103415041 Polkholkhabar सर्वाधिकार सुरक्षित