मोहन यादव की सरकार में क्या यादव परिवार को मिल पाएगा इंसाफ?

0
131

आमीन वारसी

कोतमा/ भले ही मध्यप्रदेश में मोहन यादव की नेतत्व वाली सरकार सकुशल चल रही है लेकिन मध्यप्रदेश के अंतिम छोर अनूपपुर जिले के कोतमा में बसा एक यादव परिवार आज भी परेशान है ! जिसका कारण मों हलीम नामक एक जालसाज़ है जो वर्षों पहलें एक गरीब सीधे साधे अनपढ़ नशेड़ी व्यक्ति निवासी वार्ड नं 9 कोतमा कलमुड़ी नाम छोटेलाल यादव को अपनें जाल में फसाया लिया गया था जिससेें आज तक छोटेलाल यादव का परिवार परेशान हाल है !

हलीम सौदागर ने अनपढ़ छोटेलाल से किया था जमीन का सौदा

मामला 90 के दशक का है जहाँ मों हलीम पिता मों जलील निवासी वार्ड नं 7 बनिया टोला कोतमा ने कलमुड़ी निवासी छोटेलाल यादव से जमानत के बदले एक एकड़ भूमि मांग ली और वादे के मुताबिक छोटेलाल ने अपना वादा पूरा करतें हुए एक एकड़ भूमि मों हलीम के नाम रजिस्ट्री करा दी ! लेकिन शायद शुरू से ही मों हलीम के नियत में ही खोट थी! इसलिए मों हलीम ने रजिस्ट्रार से साठगांठ कर एक एकड़ भूमि की जगह अनपढ़ छोटे लाल यादव की कई एकड़ भूमि को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा लिया गया ! और मजे की बात यह है कि सालों तक इस बात का जानकारी गरीब अनपढ़ छोटे लाल यादव को कई सालों तक नही हुई! क्योंकि छोटेलाल यादव मों हलीम को अपना मददगार और ईमानदार समझता रहा ! जब कई सालों बाद कोतमा तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का कल्याणपुर कलमुड़ी स्थित छोटेलाल की भूमियों का सीमांकन वगैरह किया गया तब यह बात सामनें आई की ईमानदार मदद गार हलीम भाई ने छोटेलाल यादव को जोर का झटका धीरे से दे दिया है ! फिर इस बात को लेकर छोटेलाल और मों हलीम के बीच तू तू मैं मैं भी हुआ तो मों हलीम ने एक और पैतरा चलतें हुए यह कहा कि रजिस्ट्री में गलती हो गई होगी मैं तुम्हारी शेष जमीन वापस कर दूंगा ! ईमानदार सीधा साधा छोटेलाल एक बार फिर मों हलीम पर भरोसा कर लिया कि शायद मों हलीम उसकी जमीन वापस कर देगा !
लेकिन आज दिनांक तक मों हलीम ने छोटेलाल की शेष जमीन वापस नही की अब जब पानी सर से ऊपर हो गया तो छोटेलाल और उसकी पत्नी न्याय पानें न्यायालय का दरवाजा खटखटानें पर मजबूर हो गए है ! जिसकी लिखित शिकायत कोतमा एसडीएम सहित कोतमा थानें में कर चुके है! अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या मोहन यादव की सरकार में छोटेलाल यादव को न्याय मिल पाएगा या नही!

Editor - in - chief आमीन वारसी -- प्रधान संपादक वॉर्ड क्रमांक 09, इस्लाम गंज, कोतमा, जिला -- अनूपपुर (म. प्र.) Mail id -- ameenpress123@gmail.com मो. नं. -- 8103415041 Polkholkhabar सर्वाधिकार सुरक्षित